लालगंज. प्रखंड की पुरैनिया में ग्राम पंचायत प्लानिंग व फैसिलिटेशन कमेटी की बैठक आयोजित की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य पंचायत स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में बेहतर कार्ययोजना तैयार करना था. बैठक में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पीरामल फाउंडेशन द्वारा संचालित समृद्धि योजना की जानकारी लोगों को दी गयी. इस अवसर पर फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने सभी आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व वार्ड सदस्यों से अपील की कि वे ग्रीष्मावकाश के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में विद्यालय छोड़ चुकी एवं नामांकन से वंचित बच्चियों की सूची तैयार करें, ताकि छुट्टियों के बाद उनका पुनः नामांकन सुनिश्चित किया जा सके. सामूहिक प्रयासों से पंचायत को ड्रॉप आउट फ्री पंचायत घोषित करने का संकल्प लिया गया. बैठक की अध्यक्षता मुखिया इंदू देवी ने की. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया. संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा कि ग्रीष्म अवकाश के दौरान पंचायत स्तर पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जायेगा, जिसमें नामांकन, स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित जानकारी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि एक तिथि निर्धारित कर सभी वार्डों का भ्रमण कर जागरूकता कार्यक्रम भी संचालित किया जायेगा. जिसमें पंचायत प्रतिनिधि, फाउंडेशन के सदस्य एवं वार्ड प्रतिनिधि शामिल होंगे. बैठक में मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र प्रसाद राय उर्फ अल्टर राय, पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि मनोज कुमार, दिव्या भारद्वाज, मधुबाला, उदय कुमार, सभी आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविकाएं, वार्ड सदस्य, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी दीपिका एवं उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है