लालगंज नगर. शनिवार की सुबह लालगंज थाना क्षेत्र के लालगंज-हाजीपुर मुख्यमार्ग के लंगड़ा चौक के समीप एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पिस्टल के बल पर लालगंज अंचल के एक कर्मी के गले से लगभग दो भर के सोने की चेन लूट ली और फरार हो गये. इस दौरान उन्होंने कर्मी को बाइक समेत बीच सड़क पर धक्का देकर गिरा दिया. लोगों ने कर्मी को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. शनिवार की सुबह तकरीबन 10 बजे पप्पू सिंह को एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक कर रोक लिया. इसके बाद पिस्टल का भय दिखाकर चेन लूट ली लालगंज अंचल में कार्यरत हाजीपुर प्रखंड के बलवा कोआरी निवासी पप्पू ने बताया कि वह ड्यूटी पर जा रहा था, तभी हाजीपुर की तरफ से एक पल्सर बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने लंगड़ा चौक के समीप घेर लिया और चेन लूट ली. इसके बाद पाॅकेट में कुछ नहीं मिलने पर बाइक समेत धकेल दिया. मामले में थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पीड़ित ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है