Hajipur News: सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर बदमाशों के घर से पुलिस ने 53 लाख रुपये, करीब आधा किलो सोना और एक किलो चांदी का गहना बरामद किया है. मामला नगर थाना क्षेत्र के नखास चौक इलाके की है. पुलिस ने पहले ही दोनों आरोपित भाइयों मुकेश कुमार एवं राजेश कुमार को सारण के जलालपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था.
छपरा से हुई थी गिरफ्तारी
जानकारी के अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपित छपरा के जलालपुर थाना इलाके में एक महिला से सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करने पहुंचे थे. इसी दौरान स्थानीय लोगों को उस पर शक हुआ और पहले लोगों ने दोनों ठगों को पकड़ लिया. उसके बाद जलालपुर थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी.
इन योजनाओं के नाम पर ठगी
खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद दोनों ठगों से पूछताछ शुरू की गई. इस दौरान उन्होंने बताया कि वह छपरा जिले के अलग-अगल थाना इलाकों में सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करते थे. जिसके तहत प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन योजना सहित अन्य सरकारी योजनाएं भी शामिल है. इन योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर दोनों आरोपित लोगों से दस-बीस हजार रुपये की ठगी करते थे.
सरकारी योजनाओं के नाम पर करते थे ठगी
इन आरोपितों ने बताया कि सरकारी योजनाओं के नाम पर लोगों के घर पहुंच कर फोटो खींचने के बहाने घर की महिला द्वारा पहने सोने व चांदी के गहने उतरवा देते थे. इसके बाद दोनों मौका देखकर सोना-चांदी के गहने लेकर फरार हो जाते थे. जलालपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
घर पर चला छापेमारी अभियान
इसके बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. फिर गुरुवार को थानाध्यक्ष के साथ डीआइयू की टीम हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र पहुंची. ठगी के रुपये व गहने को बरामद करने के लिए जलालपुर थाना व छपरा डीआइयू की टीम हाजीपुर नगर थाना पहुंच कर घटना की जानकारी नगर थानाध्यक्ष को दी. इसके बाद डीआइयू की टीम दोनों शातिर बदमाशों के साथ उसके नखास चौक स्थित घर पहुंची. घर पर छापेमारी के दौरान घर में रखा लगभग आधा किलो सोना व एक किलो चांदी के गहने समेत 53 लाख तीस हजार रुपया भी बरामद किया गया.
इसे भी पढ़ें: अब नहीं चलेगी ट्रैफिक नियमों की अनदेखी, भागलपुर पुलिस इस अत्याधुनिक तकनीक से काटेगी चालान