24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोल बम के नारे से गूंजा कांवरिया मार्ग, भक्तिमय हुआ हरिहर क्षेत्र

सावन की तीसरी सोमवारी को बाबा गरीबनाथ पर जल अर्पित करने के लिए डाक बम कांवरिये रविवार को मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुए.

हाजीपुर. सावन की तीसरी सोमवारी को बाबा गरीबनाथ पर जल अर्पित करने के लिए डाक बम कांवरिये रविवार को मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुए. डाक बम शिवभक्तों से रविवार को हरिहर क्षेत्र गुलजार रहा. पूरा कांवरिया मार्ग बोल बम के नारे और बाबा भोलेनाथ के जयकारे से गूंज रहा था. बाबा गरीबनाथ धाम, मुजफ्फरपुर के अलावे वैशाली जिले के प्रसिद्ध शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की डाक बम यात्रा शुरू हुई. ये डाक बम बिना कहीं रुके अनवरत चलते हुए अपने गंतव्य पर पहुंच कर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे. डाक बम में सभी वर्ग के लोग शामिल थे. इनमें युवाओं की काफी अधिक संख्या थी. डाक बम श्रद्धालुओं की सेवा के लिए विभिन्न स्थानों पर सामाजिक-राजनीतिक संगठनों की ओर से शिविर लगाये गये. गंडकपुल रोड, अंजानपीर से लेकर दिग्घी के बीच जगह-जगह स्वयंसेवकों की टोली डाक बम शिवभक्तों की सेवा में जुटी दिखी.

पहलेजा घाट पर गंगाजल लेने के लिए उमड़े डाक बम : जलभरी करने के लिए रविवार को सारण जिले के पहलेजा घाट पर डाक बम शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. दक्षिणवाहिनी गंगा का जल लेने के लिए घाट पर डाक बम कांवरिये लगभग 10 बजे दिन से जुटने लगे थे. सुहाने मौसम के बीच गुजरते हुए बाबा भोलेनाथ की भक्ति में डूबे कांवरिये पूरे उल्लास के साथ झूमते-गाते और बोल बम के नारे लगाते तेज कदमों से बढ़े जा रहे थे. करीब ढ़ाई बजे दिन में पहलेजा घाट से डाक बम का पहला जत्था बाबा गरीबनाथ स्थान के लिए प्रस्थान किया. इसके बाद जो सिलसिला शुरू हुआ, वह देर शाम तक जारी रहा. भक्तजनों ने गंगा में स्नान कर जलपात्र में जल भरे और पंडित-पुरोहित से संकल्प व पूजन कराया. इसके बाद बोल बम का नारा है, बाबा का सहारा है, बाबा नगरिया दूर है, जाना जरूर है जैसे नारे बुलंद करते हुए संकल्पित देवस्थान के लिए रवाना हुए.

विभिन्न शिवालयों के लिए भक्तों ने उठाये जल : डाक कांवरिये मुख्य रूप से मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ स्थान के लिए प्रस्थान करते हैं. ये कांवरिये अनवरत चलते हुए लगभग 75 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक करते हैं. इसके अलावे वैशाली स्थित चतुर्भुज महादेव, देसरी में बाबा बटेश्वरनाथ, चेचर में महादेव मंदिर, पातेपुर में बाबा द्रव्येश्वरनाथ समेत अन्य क्षेत्रों के प्रसिद्ध शिवालयों के लिए भी जल उठाये जाते हैं. डाक कांवरियों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन की ओर से इंतजाम किये गये हैं. शहर में गंडकपुल रोड, अंजानपीर चौक से लेकर दिग्घी, पुलिस लाइन तक पुलिस-सुरक्षाकर्मी तैनात दिखे. उसके आगे भी एनएच 22 में सराय, भगवानपुर, गोरौल आदि स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था देखी गयी. एनएच 22 पर बड़े वाहनों का परिचालन रोक दिया गया था. स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य महकमों को भी अलर्ट देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel