हाजीपुर. शिवभक्त कांवरियों की भीड़ से हरिहर क्षेत्र गुलजार हो उठा. शुक्रवार को कांवरिया मार्ग पर शिवभक्तों का सैलाब उमड़ आया. सावन की तीसरी सोमवारी को बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक के लिए करीब चार लाख कांवरियों ने शुक्रवार को पहलेजा घाट से गंगाजल लेकर मुजफ्फरपुर की यात्रा शुरू की. गंडक नदी के दोनों ओर, सोनपुर से लेकर हाजीपुर और यहां से मुजफ्फरपुर की तरफ जाने वाले मार्ग में जहां तक नजर जाती, सिर्फ कांवरियों का कारवां ही दिखायी दे रहा था. बोल बम और हर हर महादेव के जयकारों के बीच गुजरते हुए कांवरिये संकल्पित भाव से बाबा नगरिया की ओर बढ़ते जा रहे हैं. बीच के मार्ग में विभिन्न स्थानों पर पड़ाव डालते हुए ये भक्तजन रविवार की रात तक मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे. सोमवार की अहले सुबह से बाबा गरीब स्थान पर जलाभिषेक शुरू करेंगे. शुक्रवार को करीब 11 बजे दिन से जब गंडकपुल रोड से शहर की ओर कांवर यात्रियों के जत्थे आने शुरू हुए तो यहां का वातावरण शिवमय हो उठा. दोपहर बाद से तो बोल बम यात्रियों का सैलाब उमड़ने लगा. शाम से लेकर रात तक, शहर के जौहरी बाजार, त्रिमूर्ति चौक, गांधी चौक से डाकबंगला रोड होते रामअशीष चौक तक की सड़क कांवरियों से पटी रही. कांवरियों की सेवा में विभिन्न सामाजिक संगठनों के स्वयंसेवी जगह-जगह जुटे हुए हैं. बाबा गरीबनाथ धाम की यात्रा पर निकले कांवरियों में हर उम्र और वर्ग के श्रद्धालु हैं, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. सबसे अधिक संख्या किशोर व युवाओं की है.
पहलेजा घाट से गंगाजल लेकर भक्तों ने शुरू की यात्रा : सारण जिले के पहलेजा घाट धाम पर जलभरी करने के लिए शुक्रवार की सुबह से ही बोल बम कांवरियों और श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी. दोपहर बाद से घाट पर कांवर यात्रियों की भारी भीड़ होने लगी. देर शाम तक जलभरी का सिलसिला चलता रहा. पहला जत्था गरीब स्थान के लिए सुबह करीब नौ बजे प्रस्थान किया. सबसे पहले श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर तन-मन को शुद्ध किया और जलपात्र में गंगाजल भरा. वहां उपस्थित पंडित या पुरोहित ने गरीब स्थान पहुंचने और जलाभिषेक करने के लिए संकल्प व पूजन कराया. इसके बाद आरती की और संकल्पित स्थान के लिए प्रस्थान कर गये. एक अनुमान के मुताबिक शुक्रवार को करीब चार लाख श्रद्धालुओं ने जलभरी की.
सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने की व्यवस्था : इस बार श्रावणी मेला की शुरुआत से ही शिवभक्तों का उत्साह देखते बन रहा है. बाबा भोलेनाथ का दर्शन और जलाभिषेक करने को लेकर भक्तजनों में असीम उत्साह है. कांवर यात्रा में अधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से कांवरियों की सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. शहर के गंडकपुल, त्रिमूर्ति चौक, अंजानपीर चौक, रामअशीष चौक, दिग्घी पुलिस लाइन के अलावे अन्य स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. एनएच 22 पर वाहनों का परिचालन बंद कर हाजीपुर से मुजफ्फरपुर जाने-आने का रूट बदल दिया गया है. कांवरियों की सेवा और सहायता के लिए प्रशासन की ओर से शिविर भी लगाया गया है. पीएचइडी की ओर से कई जगह पेयजल और अस्थायी शौचालय की व्यवस्था की गयी है. विभिन्न सामाजिक संगठनों और दलों की ओर से बोल बम यात्रियों की सेवा के लिए जगह-जगह शिविर लगाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है