राजापाकर. बखरी बड़ाई पंचायत के वनवीड़ा गांव में हवलदार तारकेश्वर राय का 15वां शहादत दिवस मनाया गया. इस दौरान उपस्थित सीआरपीएफ के जवानों और अन्य लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी. सीआरपीएफ के मुजफ्फरपुर कैंप से पहुंचे एसआइ हरिशंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि 29 जून 2010 को छत्तीसगढ़ में 39वीं बटालियन की टुकड़ियां प्रशासनिक वाहनों को सुरक्षित रास्ता देने के लिए नारायणपुर जिले में ड्यूटी पर तैनात थी. उसी दौरान घात लगाये माओवादियों ने बल की टुकड़ी पर हमला कर दिया था, जिसमें 27 वीर सैनिक शहीद हो गये थे. इसमें हवलदार तारकेश्वर राय भी शामिल थे. श्रद्धांजलि देने वालों में हेड कांस्टेबल घनश्याम प्रसाद, कांस्टेबल शैलेश खरवार, कांस्टेबल आनंद कुमार सिंह, कांस्टेबल दीपू कुमार पटेल, शहीद की धर्मपत्नी निर्मला देवी, पुत्र नीतीश कुमार, सरपंच हरि मंगल राय, पूर्व मुखिया शत्रुघ्न सिंह, राजीव कुमार, राम शंकर राय, सुखाई दास, रंजीत कुमार सिंह, बैद्यनाथ राय, मुकेश राय, सत्येंद्र राय आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है