सहदेई बुजुर्ग. नयागांव में कांग्रेस की माई बहिन मान योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ. महिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष शरवत जहां फातिमा ने कहा कि बिहार में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है, तो हर महिलाओं के खाते में प्रत्येक महीने की पहली तारीख को 2500 रुपये भेजा जायेगा. महिलाओं का मान सम्मान बढ़ेगा, हर महिला को नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध करायी जायेगी. बिहार में डबल इंजन की सरकार है और सरकारी रुपये भ्रष्टाचार में जा रहा है. महागठबंधन की सरकार बनने पर महिलाओं को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण देकर रोजगार की मुख्य धारा से जोड़ा जायेगा. रसोईया, आशा, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, ममता का मानदेय बढ़ाया जायेगा.
कांग्रेस की सरकार तेलंगना में 500 में दे रही गैस
सिलिंडर
उन्होंने कहा कि तेलंगाना में हमारी सरकार है जहां मात्र 500 में गैस सिलेंडर मिलता है. वहीं, भाजपा शासित राज्यों में एक हजार से लेकर 1200 रुपये में सिलेंडर मिल रहा है. जिससे आमजनों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में बेरोजगारी और महंगाई ने लोगों को जीना मुश्किल कर दिया है. अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो महंगाई और बेरोजगारी से लोगों को मुक्ति दिलाई जायेगी.
मौके पर मौजूद स्थानीय विधायक प्रतिमा कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार सरकार अधिकारी के भरोसे चल रही है. बिहार में बिना चढ़ावा चढ़ाए बुजुर्गों को पेंशन तक नहीं मिलती है. भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. संविदा पर लोगों को कुछ नौकरी दी जा रही है. जिसमें बिचौलियों के माध्यम से रुपया वसूला जा रहा है. उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करते हुए हो रहे पुनरीक्षण कार्य में कागजात देने और सहयोग करने के साथ साथ किसी भी सदस्य का नाम मतदाता सूची में नहीं छूटे, इसको लेकर जागरूक रहने की बात कही. इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय कुमार राय, महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नाजमा परवीन, बीके दास, देसरी प्रखंड अध्यक्ष रामनाथ चतुर्वेदी, सहदेई के रौशन यादव, मुन्ना, सिकंदर आलम, मणिलाल, संजय कुमार, मनीष कुमार राम के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है