वैशाली. जिला पूर्व सैनिक संघ की वैशाली प्रखंड इकाई की बैठक एक आवासीय परिसर में आयोजित की गयी. बैठक में अहमदाबाद हवाई जहाज दुर्घटना तथा केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. बैठक का संचालन सचिव शिवनाथ शर्मा ने किया. बताया गया कि बैठक में कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गयी. जिसमें मुख्य रूप से स्पर्श इसीएचएस बैंक, बच्चों को मिलने वाले लाभ तथा रिटायरमेंट के बाद जो भी सुविधा सेना द्वारा मिलती है सभी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. जो इच्छुक थे उन्हें खुद से लाइफ सर्टिफिकेट भरने का तरीका भी बताया गया. धन्यवाद ज्ञापन सच्चिदानंद सिंह ने किया. बैठक में शिवचंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, रामनरेश शर्मा, रत्नेश्वर सिंह, राम जन्म राय, किशोरी ठाकुर, राम आधार शर्मा, परमानंद सिंह, नंदकिशोर सिंह, रामनरेश पंडित, बालेश्वर सिंह, कपिल देव पासवान, नवल किशोर शर्मा, जयप्रकाश सिंह, नागेंद्र पांडे, चंदेश्वर सिंह, रघुनाथ मिश्रा, सच्चिदानंद सूर्य देव सिंह, दयाली साह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है