हाजीपुर. मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में आम लोगों को हो रही परेशानी को लेकर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग के नाम का ज्ञापन शुक्रवार को जंदाहा बीडीओ को सौंपा. ज्ञापन सौंपने प्रखंड कार्यालय पहुंचे कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार राजू, राजद के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर, वीआइपी के प्रखंड अध्यक्ष विजय सहनी ने संयुक्त रूप से बताया कि बिहार में दो से तीन महीने के अंदर चुनाव होना है. भारत सरकार के श्रम मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक दो करोड़ 90 लाख मतदाता अपनी रोजी-रोटी के लिए दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी कर रहे हैं. वैसे मतदाताओं को एक माह के अंदर आवश्यक दस्तावेज जुटाना संभव नहीं है. नेताओं ने कहा कि पूर्व के मतदाता सूची में यदि त्रुटि है तो, आयोग को सबसे पहले उस मतदाता सूची के आधार पर कराये गये चुनाव को भी रद्द करना चाहिए. आयोग से विशेष सघन मतदाता पुनरीक्षण का फैसला वापस लिये जाने की मांग का ज्ञापन बीडीओ की अनुपस्थिति में प्रधान सहायक अशोक कुमार को सौंपा. इस दौरान मुकेश कुमार चौधरी, अजीत कुमार सिंह, समीर कुमार यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है