महनार. महनार के स्टेशन रोड स्थित एक निजी सभागार में साफ पार्टी की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. उपस्थित पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक मिथिलेश कुमार सिंह साथी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि आजादी से लेकर अबतक महनार में अनुमंडल स्तरीय अस्पताल की व्यवस्था नहीं हो सकी है. गरीब लोगों को इलाज समय पर नहीं मिलने के कारण वे असमय काल के गाल में समा जाते हैं. बताया कि पार्टी यहां से जीतती है तो बड़े अस्पताल की व्यवस्था के साथ-साथ पुलिस से पीड़ित लोगों के लिए फ्री वकील की सुविधा भी उपलब्ध कराने का काम पार्टी करेगी. उन्होंने कहा कि महनार नगर में पार्टी के खोले गये फ्री ऑनलाइन सेवा केंद्र से अबतक हजारों गरीब-लाचार लोग लाभांवित हुए हैं. फरवरी माह में ही सेवा केंद्र की स्थापना की गयी थी. कहा कि अधिकांश सरकारी योजनाओं में लूट खसोट मचा हुआ है. जिससे विकास बाधित हो रहा है. उन्होंने आवास योजना में आवास सहायक स्तर पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस बात की जानकारी सरकार को नहीं है और जनप्रतिनिधि भी अपने को उक्त बात से अनभिज्ञ बताते हैं. बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह, अशोक राउत, राजकुमार सिंह, रौशन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है