22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. गांधी सेतु पर तीन ट्रकों की टक्कर में सबसे पीछे वाले के चालक की मौत, खलासी घायल

घटना के वक्त तक शव की पहचान नहीं हो पायी थी, बाद में मृत चालक की पहचान नवादा जिले के वारसलीगंज निवासी विष्णु देव यादव के 29 वर्षीय पुत्र राजीव यादव के रूप में हुई

हाजीपुर. हाजीपुर-पटना मुख्यमार्ग पर स्थित महात्मा गांधी सेतु पर शुक्रवार की अहले सुबह चार बजे पटना से हाजीपुर आने वाले लेन के पाया संख्या- चार के पास तीन ट्रक आपस में टकरा गये. इस घटना में एक ट्रक ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि एक खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. हादसे के बाद सेतु पर भीषण जाम लग गया, स्थिति ऐसी बनी की लोग पैदल ही गांधी सेतु पार करते दिखे.

घटना के संबंध में गंगाब्रिज थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. तीन ट्रक आपस में टकरा गये थे, सबसे पीछे वाले ट्रक का चालक ट्रक में ही था. उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी थी. घायल खलासी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. उस समय तक चालक के शव की पहचान नहीं हो पाई थी, बाद में मृत चालक की पहचान नवादा जिले के वारसलीगंज निवासी विष्णु देव यादव के 29 वर्षीय पुत्र राजीव यादव के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की जानकारी पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी गयी, जिसके बाद मृत चालक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर गांव चले गये.

फतुहा से गिट्टी लोडकर हाजीपुर आ रहा था ट्रक

घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांधी सेतु के पश्चिमी लेन पर पटना की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने आगे चल रहे ट्रक में टक्कर मार दी. इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने बीच वाले ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे चालक और खलासी बुरी तरह घायल हो गये. घटना में ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के संबंध में घायल के भाई ने बताया कि मृतक राजीव यादव फतुहा से गिट्टी लोड करके हाजीपुर की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान आपस में तीन ट्रक के टकराने से उनकी मौत हो गयी.

सड़क हादसे के बाद सुबह से दोपहर तक सेतु पर लगा भीषण जाम

अहले सुबह में हुई सड़क दुर्घटना में चालक की मौत के बाद पश्चिमी लेन पर वाहनों का आवागमन लगभग बंद हो गया. गंगाब्रिज थाने की पुलिस जब तक घटनास्थल पर क्रेन मंगवाती, तब तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. धीरे-धीरे वाहनों का आवागमन होता रहा, लेकिन वाहनों के काफी दबाव के कारण कुछ देर में ही वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. इसका असर दूसरे लेन पर भी पड़ गया. हालांकि पुलिस क्रेन की मदद से तीनों ट्रकों को सेतु से हटाने में लगी रही. लेकिन, बहुत मशक्कत के बाद तीनों ट्रक काफी देर बाद वहां से हट पाए. दोपहर लगभग एक बजे तक सेतु पर जाम की स्थिति बनी रही थी. इस दौरान कई लोग पैदल ही सेतु पार करते नजर आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel