महुआ. महुआ अनुमंडल मुख्यालय बाजार के गोला रोड में स्थित एक निजी अस्पताल के परिसर में अग्निशमन विभाग द्वारा मॉक ड्रिल कर हॉस्पिटल कर्मियों को अगलगी की घटना से बचाओ की जानकारी दी गयी. जानकारी के अनुसार सोमवार को देव आरोग्य संस्थान परिसर में अस्पताल के संचालक डॉ महेश चौधरी के उपस्थिति में अग्निशमन विभाग महुआ के चंदन कुमार,अमरेंद्र कुमार, कृष्णनंदन सिंह आदि द्वारा मॉक ड्रिल कर आग की घटना से बचाव की जानकारी दी गई. इस मौके पर हॉस्पिटल कर्मी मुनेश्वर दास, विपत चौधरी, सुजीत कुमार, मनीष कुमार के साथ अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है