23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. नाव दुर्घटना व पानी में डूबने से बचाव की दी गयी जानकारी

आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेलबरघाट में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार का आयोजन

हाजीपुर. आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेलबरघाट में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार के वार्षिक प्रोग्राम के मुताबिक अगस्त के प्रथम शनिवार को नाव दुर्घटना एवं पानी में डूबने से बचाव के बारे में जानकारी दी गयी. सुरक्षित शनिवार के नोडल शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने बच्चों को नाव दुर्घटना एवं डूबने के खतरों से बचाव के लिए क्या-क्या सावधानी बरतेंगे तथा डूब रहे व्यक्ति को बचाने के लिए क्या-क्या उपाय करेंगे, यदि पानी में कोई डूब गया है तो उसके प्राथमिक उपचार के लिए क्या उपाय करेंगे, इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी. नाव चालक एवं यात्री सभी को सावधानी बरतने की जरूरत बतायी. कहा कि नौका चालक को लाइफ जैकेट पहन कर रहना चाहिए. नाव में यात्रियों के लिए पर्याप्त तैरने वाला उपकरण होना चाहिए. मौसम संबंधित जानकारी होनी चाहिए. नाव का नियमित रखरखाव होना चाहिए. नौका यात्रियों को चालक के निर्देशों पर ध्यान देना चाहिए और नाव पर चढ़ते या उतरते समय सावधानियां बरतनी चाहिए. नाविक को यह ध्यान देना है कि नाव पर अधिक भार न हो. इसके लिए क्षमता से अधिक यात्री को न बैठाएं. नाव में पशुओं के साथ यात्रियों को न बैठाएं. खराब मौसम या तेज हवाओं में नाव का उपयोग न करें. यदि नाव दुर्घटना हो जाती है तो जल्दबाजी न करें और अकेले बचाव करने की कोशिश ना करें. कोई व्यक्ति पानी में डूब रहा है तो उसे निकालने का प्रयास करें. उसके बाद चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराएं. मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार शरण ने आपदा से बचने के विभिन्न पहलुओं की जानकारी देते हुए आवश्यक सुझाव दिये. साथ ही एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत बच्चों को पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक कुमार चंदन, नीतू कुमारी, राकेश कुमार, जयकृष्ण पाठक, राजीव कुमार, अजीत कुमार निषाद, पिंटू कुमार, अब्दुल हक, कुमार प्रभाकर, आकृति प्रकाश, सुभद्रा कुमारी, शबानाज, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel