सराय. सराय थाना क्षेत्र के अकबर मलाही गांव में शुक्रवार देर शाम चंवर स्थित खेत में लगी इंकरी में अचानक आग लग गयी. आग की लपटें उठती देख लोगों में अफरातफरी का माहौल हो गया. लोग पंप सेट के सहारे आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गये. सड़क से पास कर रही डायल 112 की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक करीब दो एकड़ से अधिक में लगी इंकरी जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम अकबर मलाही गांव स्थित चंवर में खेत में लगी इंकरी में अचानक आग लग गयी. आग की लपटें देख कोई पास जाकर आग बुझाने के लिए हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़ सबमर्सिबल के सहारे दूर से ही आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही थी. अगलगी की इस घटना में खेत में लगी करीब दो एकड़ इंकरी जल कर राख हो गयी. मुखिया अरुण पासवान ने बताया कि अकबर मलाही गांव के सुभाष पंडित, महेश पंडित, चुन्नू पटेल, अरुण पासवान, ब्रज भूषण पासवान, उमा पासवान, अर्जुन पासवान, उपेंद्र राय, राजीव सिंह समेत कई किसान की इंकरी जल कर राख हो गयी. इंकरी के खेत में कैसे आग लगी इसका खुलासा नहीं हो सका है. लोगों ने बताया की किसी ने बीड़ी या सिगरेट जलाकर इंकरी की तरफ फेंक दिया, जिस कारण आग लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है