वैशाली. प्रखंड कार्यालय के लिच्छवी सभागार में सोमवार को प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रखंड के सभी पदाधिकारियों को आमजनों के कार्यों को समय पर निबटाने का निर्देश दिया गया. बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष दीपक कुमार ने की. बैठक में उपाध्यक्ष शोभा देवी, दिनेश सिंह, शंभू पटेल, दिलशाद रहमान, रामलाल महतो, जितेंद्र प्रसाद, सरोज कुमार, दीपक कुमार, राजीव सिंह, अनिल पासवान, रामसागर सिंह, बनई पासवान सहित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित हुए. बैठक में सभी विभागों के जांच के लिए टीम गठित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है