बिदुपुर . मतदाताओं को जागरूक करने एवं लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए जारी मतदाता सत्यापन कार्य के लिए जदयू कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया. जदयू प्रखंड अध्यक्ष डॉ राजेश्वर प्रसाद मुकेश एवं नावानगर के पंचायत अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार विक्की के संयुक्त नेतृत्व में नावानगर पंचायत के बिहवारपुर स्थित एलिमेंट्री पाठशाला के प्रांगण से रैली निकाली गयी. रैली मध्य विद्यालय नावानगर, नावानगर घाट, नावानगर बाजार होते हुए बिदुपुर बाजार पहुंची. पुनः प्रखंड मुख्यालय, बिहवारपुर काली स्थान होते हुए मधुरापुर भिंडा पर समापन किया गया. बताया गया कि सभी पंचायतों में पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया. रैली के दौरान जदयू कार्यकर्ता मां बहनों ने दी आवाज, चलो सत्यापन कराएं आज, चलो सत्यापन कराते है, लोकतंत्र को मजबूत बनाते है, छात्र युवाओं ने दी आवाज, चलो सत्यापन कराएं आज, संकल्प हमारा टूटे नहीं, एक भी मतदाता छूटे नहीं आदि नारे लगा रहे थे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल कुमार, अविनाश कुमार, दुखहरण पंडित, इंद्रजीत कुमार विक्की, अमित कुमार, रोहित कुमार, कृष कुमार, प्रिंस कुमार, साहिल कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है