जंदाहा. जंदाहा प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को कार्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता, उच्च अधिकारी के आदेश की अवहेलना एवं अपने कर्तव्यों का समुचित निर्वहन नहीं करने को लेकर निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय समस्तीपुर में मुख्यालय निर्धारित किया गया है. बताया गया कि राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय यसपरहा की सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षिका सुमन कुमारी के चिकित्सा अवकाश अवधि के वेतन भुगतान के परिवाद मामले में विभागीय समीक्षा में दोषी मानते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नितिश्वर महतो को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. निदेशक प्राथमिक शिक्षा की ओर से जानी आदेश में बताया गया कि सुमन कुमारी सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षिका के परिवाद पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सह सचिव प्रखंड नियोजन इकाई जंदाहा द्वारा स्वीकृत चिकित्सा अवकाश अवधि के लंबित वेतन भुगतान में हुए विलंब के संबंध में की गयी समीक्षा में दोषी पाया गया. शिक्षा पदाधिकारी वैशाली को कार्रवाई का निर्देश दिया गया. निर्देश पर आरोप पत्र उपलब्ध कराते हुए अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की गयी. उनके विरुद्ध प्रतिवेदित आरोप पत्र में बताया गया कि जिला स्तर से दिए गये आदेश एवं शिक्षिका के द्वारा उपलब्ध कराए गये अभ्यावेदन के बावजूद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ससमय विपत्र उपलब्ध नहीं करा सका. जबकि सुमन कुमारी द्वारा दो अभ्यावेदन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जंदाहा को उपलब्ध कराया गया था. करीब दो वर्ष से अधिक तक मामले को लंबित रखने के कारण शिक्षिका को चिकित्सा अवकाश अवधि का वेतन भुगतान नहीं हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है