22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. करगिल ब्रिगेड के फौजियों ने शहीद लांस नायक के घर पहुंच बेटों को किया सम्मानित

करगिल विजय दिवस के 26वें वर्ष पर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सेना के शहीदों के घर जाकर सम्मान दिया जा रहा है

बिदुपुर. करगिल विजय दिवस के 26वें वर्ष पर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सेना के शहीदों के घर जाकर सम्मान दिया जा रहा है. इसी क्रम में करगिल युद्ध में शहीद हुए लांस नायक रामबचन राय के बिदुपुर स्थित बाजीतपुर सैदात में सूबेदार अमिताभ दास के नेतृत्व में करगिल ब्रिगेड से फौजियों का एक दल पहुंचा. फौजी दल में हवलदार रणजीत सिंह, अजय कुमार मिश्रा, राकेश कुमार ठाकुर आदि थे. उन्होंने शहीद के परिवार का हाल-चाल लिया. इस मौके पर शहीद के बेटों संजय राय व धनंजय राय को विजय प्रतीक के रूप में एक मोमेंटो भी दिया़ धनंजय स्वयं सेना के आर्टिलरी रेजिमेंट में हैं और अभी कश्मीर में तैनात है़ मौके पर सूबेदार कहा कि लांस नायक राम वचन राय ने कारगिल युद्ध में अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए थे. लगातार गोलाबारी करते हुए स्व. राय ने दुश्मनों को भारी क्षति पहुंचाई थी. अचानक दुश्मन के गोले से शहीद हो गए थे, उनकी शहादत को रेजिमेंट, गांव और पूरा देश सम्मान करता है. राम वचन राय का बलिदान अमूल्य धरोहर है, हमारी यह जिम्मेदारी बनती है कि हम उनकी शहादत को याद रखे और नई पीढ़ी को उनके साहस की कहानी सुनाते रहे. फौजियों का यह दल बिहार के मुजफ्फरपुर, छपरा, पूर्णिया आदि जगहों पर शहीद के परिजनों से मिलकर सम्मानित करने के लिए रवाना हो गए. इस मौके पर पूर्व मुखिया दयानंद भगत, नवल कुमार सिंह एवं अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel