भगवानपुर. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर शनिवार की देर शाम भगवानपुर अड्डा चौक से आगे शंकर भगवान के मंदिर के समीप अज्ञात वाहन के ठोकर से एक कांवरिया की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक कांवरिया की पहचान नहीं हो सकी है. मृतक का काफी बड़ा बड़ा बाल दाढ़ी देख लोग उम्मीद जता रहे हैं कि कांवरिया साधु संत है. घटना की सूचना भगवानपुर पुलिस को दी गई, जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में भगवानपुर थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार सत्यार्थी ने बताया कि पश्चिमी लेन में कहीं से कोई फोर व्हीलर गाड़ी लेकर आ गया था, तेज रप्तार वाहन की ठोकर से एक बुजुर्ग कांवरिया का दुर्घटना में मृत्यु हो गई है. मृतक कांवरिया की पहचान नहीं हो सकी है. शव को पोस्टमार्टम भेज मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है