24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. नये कानूनों व अधिनियमों की जानकारी से त्वरित न्याय में मिलेगी सहायता

दिग्घी स्थित बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान के प्रशासनिक भवन स्थित वर्ग कक्ष-2 (शहीद जुब्बा सहनी कक्ष) में रविवार को विशेष लोक अभियोजक और अनन्य विशेष लोक अभियोजक, मद्य निषेध का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ

हाजीपुर. दिग्घी स्थित बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान के प्रशासनिक भवन स्थित वर्ग कक्ष-2 (शहीद जुब्बा सहनी कक्ष) में रविवार को विशेष लोक अभियोजक और अनन्य विशेष लोक अभियोजक, मद्य निषेध का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ. ‘एक्साइज एक्ट’ विषय पर बीका के अभियोजन कोषांग की ओर से इसका आयोजन किया गया. इसमें राज्य के विभिन्न जिलों से 56 विशेष लोक अभियोजक और अनन्य विशेष लोक अभियोजकों ने भाग लिया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता अभियोजन कोषांग के उप निदेशक रविकांत देव ने किया. प्रतिभागियों को संबोधन के क्रम में इन्होंने बताया कि एक्साइज एक्ट, इ- साक्ष्य, इ-अभियोजन व नए आपराधिक कानून-2023 के संबंध अवगत कराते हुए प्रशिक्षण की रूपरेखा के संबंध में जानकारी दी गयी.

प्रावधानों को सीखने के लिए करें प्रयास

मुख्य अतिथि ने कहा कि नये कानूनों व अधिनियम के बारे में जानकारी मिलने से त्वरित न्याय में सहायता मिलेगी. सभी पदाधिकारी अधिक से अधिक प्रावधानों को सीखने हेतु सतत प्रयास करते हुए पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें.

इस कार्यक्रम का मंच संचालन अमित कुमार, सहायक निदेशक, अभियोजन कोषांग बीका ने किया. कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि एवं उपस्थित पदाधिकारियों को अभय कुमार सिंह, अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ. इस अवसर पर अतिथि संकाय सदस्य रंजीत शंकर प्रसाद, वरीय विधि पदाधिकारी गृह विभाग, अमर शक्ति उपनिदेशक बीका आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel