24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. देसरी में धान रोपने के दौरान गिरने से मजदूर की हुई मौत

मृतक की पहचान राजापाकर थाना क्षेत्र के वार्ड 16 अल्लीपुर मंझीपुर निवासी 50 वर्षीय उजागर मांझी के रूप में हुई

देसरी. थाना क्षेत्र के उफरौल वार्ड नंबर दो के चंवर में धान रोपने के दौरान पानी में गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक राजापाकर थाना क्षेत्र के वार्ड 16 अल्लीपुर मंझीपुर निवासी 50 वर्षीय उजागर मांझी था. उजागर मांझी की मौत होने पर परिजनों में चीख पुकार मच गई. ग्रामीणों ने बताया कि उजागर मांझी दोपहर में धान रोपने के लिए उफरौल चंवर में गए थे, पर जब वह देर शाम तक घर वापस नहीं आए तो उसे खोजते हुए परिजन चंवर पहुंचे, जहां देखा की खेत में जमा हुआ पानी में मुंह के बल उजागर मांझी मृत पड़े हुए हैं. परिजन चीत्कार पार कर रोने लगे. घटना की सूचना पर जिला पार्षद मोहित पासवान, मुकेश पटेल समेत दर्जनों लोग पहुंच गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार, शिवानंद सिंह, धीरज कुमार और महेश कुमार पहुंच गए. पुलिस ने ग्रामीण के सहयोग से शव को खेत में जमे पानी से बाहर निकाला. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उजागर मांझी की मौत होने पर जिला पार्षद मोहित पासवान समेत अन्य ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel