24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: हाजीपुर में बेटे को खोजने निकले मजदूर की दर्दनाक मौत, मुहर्रम जुलूस के दौरान DJ ट्रॉली की चपेट में आए पिता

Bihar: हाजीपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया. 10 साल के बेटे को खोजते हुए एक मजदूर DJ ट्रॉली की चपेट में आ गया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

Bihar: बिहार में हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह मुहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान एक हृदय विदारक हादसा हो गया. दिग्घी काला पूर्वी ओवरब्रिज पर निकल रहे DJ जुलूस के बीच एक 35 वर्षीय मजदूर मोहम्मद जव्वार की मौत ट्रॉली के पहिए की चपेट में आने से हो गई.

बेटे की तलाश में निकले थे, खुद की जान गंवाई

मोहम्मद जव्वार अपने 10 साल के बेटे को ढूंढने के लिए घर से निकले थे जो ताजिया जुलूस देखने गया था. जुलूस की भीड़ और शोरगुल के बीच जब वह DJ ट्रॉली के पास पहुंचे तभी अचानक संतुलन बिगड़ा और ट्रॉली का चक्का उन्हें कुचलता चला गया.

अस्पताल में मिली मौत की खबर

घायल अवस्था में लोगों ने उन्हें तत्काल हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर जैसे ही परिवार को लगी, घर में कोहराम मच गया.

तीन बच्चों के पिता थे मोहम्मद जव्वार

मृतक दौलतपुर गांव के रहने वाले थे. परिवार में चार भाई और एक बहन हैं, जिनमें वे दूसरे नंबर पर थे. उनके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं एक बेटी और दो बेटे. परिवारवालों ने बताया कि जव्वार हमेशा अपने बच्चों के प्रति बेहद संवेदनशील और जिम्मेदार थे. मामी अजमेरी खातून ने बताया कि, ‘सुबह जब बेटा नहीं मिला तो वो फिक्र में निकल पड़े. लेकिन किसे पता था कि वो खुद कभी वापस नहीं आएंगे.’

Also Readबिहार में वोटर लिस्ट अपडेट को तेजस्वी ने बताया ‘वोटबंदी’, फर्जी वोट जोड़ने और गरीबों के वोट काटने का आरोप

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel