24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. छापेमारी में दुकानों से मिली शराब व बियर, पांच दुकानें सील, महिला गिरफ्तार

जुड़ावनपुर थाना की पुलिस ने एएलटीएफ की सूचना पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए वीरपुर गांव स्थित किराना एवं हार्ड वेयर दुकान में छापेमारी कर बियर व अंग्रेजी शराब बरामद की है

राघोपुर. जुड़ावनपुर थाना की पुलिस ने एएलटीएफ-1 की सूचना पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए वीरपुर गांव स्थित किराना एवं हार्ड वेयर दुकान में छापेमारी कर बीयर एवं अंग्रेजी शराब बरामद की है. इसके साथ ही एक महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस ने दो मार्केट मालिक एवं दुकानदार पर प्राथमिकी कराई है. इस दौरान पुलिस ने किराना दुकान एवं हार्ड वेयर दुकान के गोदाम से 12 लीटर बीयर एवं लगभग 14.5 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की.

पुलिस ने वीरपुर वार्ड नंबर 10 निवासी रामा शंकर राय, प्रियंका कुमारी दोनों पिता कामेश्वर राय के विरुद्ध प्राथमिकी कर पांच दुकानों को सील कर दिया. वही प्रियंका कुमारी से गहन पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया.

पुलिस देख भागने लगे आरोपित भाई-बहन

इस संबंध में जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि जुड़ावनपुर थाना की पुलिस के गश्ती के क्रम में एएलटीएफ 01 राघोपुर प्रभारी सुरेन्द्र पाल अपनी टीम के साथ छोटन चौक पर मिले और बताया कि गुप्त सूचना मिली है कि बीरपुर गांव में रामाशंकर राय के मार्केट में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तो रामाशंकर राय के मार्केट से एक महिला एवं एक पुरुष निकल कर भागने लगा. चौकीदार ने भागते हुए महिला एवं पुरुष की पहचान करते हुए बताया कि रामाशंकर राय और उनकी बहन प्रियंका कुमारी दोनों पिता कामेश्वर राय बीरपुर वार्ड 10 के रहने वाले हैं और भाग रहे हैं. लेकिन महिला पुलिस बल के सहयोग से महिला को गिरफ्तार कर लिया गया.

तलाशी के दौरान प्रियंका कुमारी के किराना दुकान में काउंटर के नीचे में 3 बोतल, रामाशंकर राय के हार्डवेयर दुकान में 2 बोतल, रामाशंकर राय के हार्डवेयर दुकान के पाइप लोहा स्टोर से 10 बोतल, रामाशंकर राय के दुकान से एक उजला रंग का हायर कंपनी का डीप फ्रीजर के अंदर से 08 पीस, रामाशंकर राय के पाइप गोदाम से 21 बोतल शराब बरामद किया गया. बरामद बीयर एवं अंग्रेजी शराब फोर सेल इन वेस्ट बंगाल एवं उत्तर प्रदेश का बताया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि रमाशंकर राय के मार्केट में कुल छह दुकान हैं, जिनमें से पांच दुकानों में अवैध शराब पायी गयी, जिनको सुरक्षार्थ सील किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel