23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. कंटेनर में छुपाकर लायी जा रही 18 लाख की विदेशी शराब व बियर जब्त

करताहां थाने में कंटेनर के मालिक, चालक एवं अज्ञात धंधेबाज के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है

लालगंज नगर. लालगंज-हाजीपुर मुख्य मार्ग में करताहां थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर एक कंटेनर में छिपाकर लायी गयी शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. कार्रवाई में पुलिस को 441 कार्टन विदेशी शराब और 241 बोतल बियर मिले हैं. शराब व बियर लदे कंटेनर को पुलिस जब्त कर थाने ले गयी.

लालगंज एसडीपीओ गोपाल मंडल ने करताहा थाना में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि मद्य निषेध इकाई पटना को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप लायी जा रही है, जिसके बाद इकाई ने करताहा थाना को सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद घटारो पेट्रोल पंप के समीप वाहन जांच अभियान चलाने लगे. इस दौरान सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर की तलाशी ली गयी, तो भारी मात्रा में छिपाकर रखी गयी विदेशी शराब और बियर बरामद हुए.

भूसा भरे बोरे के नीचे छिपाकर लायी गयी

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को चकमा देने के लिए शराब के कार्टन और बियर को कंटेनर में भूसा भरा बोरा के नीचे छिपाकर लाया गया था. इधर, पुलिस के आने से पहले ही कंटेनर का चालक, खलासी और शराब के धंधेबाज मौके से फरार हो चुके थे. मामले में करताहां थाने में कंटेनर के मालिक, चालक एवं अज्ञात धंधेबाज के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच और कार्रवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel