24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महनार विधिज्ञ संघ चुनाव : 20 में से सात निर्विरोध निर्वाचित, दो मई को मतदान

उपाध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह, कमल प्रसाद सिंह और कृष्ण कुमार निराला निर्विरोध चुने गये हैं, इसी तरह, अंकेक्षक पद पर रंजीत कुमार मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं

महनार. महनार विधिज्ञ संघ का सत्र 2025-27 के लिए द्विवार्षिक चुनाव प्रक्रिया जारी है. इस चुनाव में 20 प्रत्याशियों में से सात उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है. यह जानकारी चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से दी. निर्वाची पदाधिकारियों के अनुसार, विभिन्न पदों पर सात प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इनमें उपाध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह, कमल प्रसाद सिंह और कृष्ण कुमार निराला निर्विरोध चुने गये हैं. इसी तरह, अंकेक्षक पद पर रंजीत कुमार मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. कार्यकारिणी सदस्य के तीन पदों पर मणिपाल, पंकज कुमार और रजनीश रौशन को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है.

अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में

शेष पदों के लिए अब मतदान होगा. अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, रामपुकार सिंह और शंभू प्रसाद राय शामिल हैं. सचिव पद के लिए दिनेश प्रसाद और मुकेश कुमार सिंह के बीच मुकाबला है. संयुक्त सचिव पद के लिए सुमन कुमार, श्यामनाथ सुमन, मनोज कुमार और धर्मेंद्र कुमार झा समेत चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. सहायक सचिव पद के लिए जितेंद्र कुमार और मुन्ना साह किस्मत आजमायेंगे, जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए विनोद कुमार शर्मा और सुभाष चंद्र चुनाव मैदान में हैं. इन सभी पदों के लिए मतदान कराया जायेगा.

निर्वाची पदाधिकारियों ने बताया कि जिन पदों के लिए चुनाव होना है, उन पर मतदान प्रक्रिया दो मई को पूरी की जायेगी. मतदान सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा. मतदान के बाद वोटों की गिनती तीन मई को सुबह 10 बजे से शुरू होगी, जिसके बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel