हाजीपुर. महिला सशक्तीकरण की दिशा में दो माह से विभिन्न स्थानों पर चल रहे सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम महिला संवाद जिला में सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. इस दौरान 2468 जीविका महिला ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं की 72 हजार 28 आकांक्षाएं दर्ज हुई.
18 अप्रैल से 16 जून तक 2468 जीविका ग्राम संगठनों में महिला संवाद का आयोजन हुआ. प्रत्येक ग्राम संगठन में औसतन 250 से 270 महिलाओं ने हिस्सा लिया. सभी गांवों में आयोजित किये गये संवाद कार्यक्रमों में तकरीबन सात लाख से अधिक जीविका से जुड़ी एवं गैर जीविका की महिलाएं शामिल हुईं. इसके अलावा 50 हजार से अधिक पुरुषों ने भी इसमें शिरकत की. इस कार्यक्रम को लेकर डीएम वर्षा सिंह, उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार एवं जीविका डीपीएम वंदना कुमारी आदि पदाधिकारी लगे रहे.प्रत्येक दिन जिले में हुए 42 कार्यक्रम
कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण की दिशा में क्रियान्वित योजनाओं व ग्रामीण क्षेत्रों में आये सकारात्मक बदलाव पर विस्तृत संवाद किया गया. महिलाओं ने कार्यक्रम में अपनी-अपनी अपेक्षाएं भी जताई. इसका उपयोग नीति निर्धारण में किया जायेगा. संवाद कार्यक्रम 18 अप्रैल को शुरू हुआ था और प्रत्येक दिन जिले में 42 कार्यक्रम हुए. संवाद के दौरान 21 जागरूकता वाहन के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर बनी वीडियो फिल्म दिखायी गयी.कार्यक्रम में महिलाओं ने विभिन्न प्रकार की आकांक्षाएं रखी थी. इसके तहत व्यक्तिगत, पारिवारिक से लेकर सामाजिक हित के मुद्दों को भी महिलाओं द्वारा उठाया गया. महिलाओं ने केवल विकास योजनाओं की बात नहीं की, बल्कि सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध भी खुलकर आवाज बुलंद की. जल-जमाव, खराब सड़कों, सामुदायिक भवनों, स्वास्थ्य सुविधाओं की सुलभता और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन जैसे मुद्दों को प्रमुखता से रखा गया. महिलाएं पंचायत में बस पड़ाव, पिंक बस या आटो की सुविधा बहाल करवाना चाहती हैं.
जीविका दीदियों ने सामुदायिक निवेश निधि और प्रारंभिक निवेश निधि से प्राप्त ऋण पर ब्याज दर घटाने की मांग को पुरजोर तरीके से रखा. इसके साथ ही दीदियों ने जीविका भवन, ग्राम संगठन भवन, वृद्धा आश्रम, कृषि यंत्र बैंक, अन्न भंडार, कोल्ड स्टोरेज निर्माण की भी इच्छा जताई है. इसके साथ वे गांवों में सामुदायिक पुस्तकालय, सामुदायिक भवन, खेल मैदान, पार्क और विवाह भवन की उपलब्धता की भी इच्छा रखी. महिलाओं ने संवाद कार्यक्रम के दौरान वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन की राशि में बढ़ोत्री की मांग की है. विशेषकर वृद्ध महिलाओं ने वृद्धा पेंशन की राशि बढ़ाने की मांग को प्रमुखता से उठाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है