22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. महात्मा गांधी सेतु पर दूसरी गाड़ी की टक्कर से कार सवार महुआ विधायक को लगी चोट

पटना से हाजीपुर अपनी कार से लौट रहे थे महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन, महात्मा गांधी सेतु पश्चिमी लेन के पाया नंबर 30 के समीप हुई घटना

हाजीपुर

. हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग के महात्मा गांधी सेतु पर गुरुवर को दो कारों की जोरदार टक्कर में एक कार में सवार महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार किया गया. डॉक्टर ने बताया कि वह ठीक है, और खतरे से बाहर है.

जानकारी के अनुसार महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन अपनी कार से पटना से हाजीपुर लौट रहे थे. उसी दौरान महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन के पाया नंबर 30 के समीप पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार की कार अनियंत्रित होकर विधायक की कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी की विधायक जिस कार पर सवार थे वह पीछे से काफी क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं, कार में सवार विधायक भी इस टक्कर में गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटनास्थल पर मौजूद लोग विधायक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी.

विधायक के सड़क हादसे में घायल होने की सूचना मिलते ही पुलिस और बड़ी संख्या में विधायक समर्थक सदर अस्पताल पहुंचे गये. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने उनका इलाज कर बताया कि उनके पीठ में चोटें आयी है, लेकिन उनकी स्थिति ठीक है. फिलहाल वे खतरे से बाहर है.

कार चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इधर महात्मा गांधी सेतु पर दो कार की टक्कर में महुआ विधायक के जख्मी होने की सूचना मिलते ही गंगाब्रिज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और टक्कर मारने के आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया. कार भी जब्त करते हुए थाने ले गयी. थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया की घटना की सूचना मिलते कार और चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. मामले की छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

क्या कहते हैं विधायक

पटना से हाजीपुर अपने घर लौट रहा थे. उसी दौरान महात्मा गांधी सेतु पर पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने जोरदार ठोकर मार दी. इस घटना में पीठ में जोरदार चोटें आई है. डॉक्टर की देख-रेख में हूं.

डॉ मुकेश रौशन, महुआ विधायक

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel