हाजीपुर. रुस्तमपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक चलंत गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई के दौरान एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने चार देसी कट्टा के साथ कट्टा बनाने वाला सामान भी बरामद किया है. आरोपित से पूछताछ के बाद पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.इस संबंध में रुस्तमपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम पुरुषोत्तमपुर गंगा नदी के किनारे में झाड़ी से अवैध देसी कट्टा बनाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. इसकी पहचान सुरेश कुमार, पिता राधे साह, ग्राम चिकसौरा बाजार, थाना-चिकसौरा जिला नालंदा के रूप में हुई है. इसके पास से पुलिस ने चार देसी कट्टा, 01 कारतूस एवं कट्टा बनाने वाले कई सामान के साथ गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस ने ड्रिल मशीन, डायस, रेंती, छेनी, हथौड़ी आदि बरामद किया है.बोरा में
सामान रख घूमता था आरोपित, कुछ ही देर में असेंबल करता है देसी कट्टा
गिरफ्तार आरोपित के बारे में बताया जाता है कि आरोपित नालंदा का रहने वाला है लेकिन दियारा इलाके में ही अपना ठिकाना बना लिया है. बोरा में बैरल, सहित कई सामान रखता है. जब डिमांड आता है और इससे संपर्क करता है तो इन सामानों की मदद से कुछ देर में असेंबल कर कट्टा तैयार कर देता है. सब कुछ साइज में फिट बैठे इसके लिए कुछ ही देर में कट्टा तैयार कर देता है.पुलिस खोज रही मुंगेर, नालंदा और वैशाली कनेक्शन
आरोपित की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की कई टीमें आरोपित से पूछताछ कर रही है. पुलिस इससे वैशाली, मुंगेर और नालंदा कनेक्शन खंगालने में जुटी है. पुलिस इस बात की भी जानकारी लेने का प्रयास कर रही है कि आरोपित ने अब तक किन- किन लोगों को हथियार का सप्लाई किया है. पुलिस ये भी खोजने का प्रयास कर रही है कि असेंबल करने वाला सामान भी इसे कहां से और कैसे मिल रहा है. पुलिस इस पूरे चेन को खंगालने में जुट गई है.
पिछले वर्ष जून 2024 में भी रुस्तमपुर में पकड़ी गई थी गन फैक्ट्री
पिछले वर्ष जून महीने में ही जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र में हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया था. इन्हीं के निशानदेही पर पुलिस ने रुस्तमपुर के जफराबाद स्थित विजय शर्मा के यहां छापा मारा था, जिसके बाद मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ था. साइकिल का पंक्चर बनाते बनाते विजय देसी पिस्टल और कट्टा बनाने में पारंगत हो गया था. पुलिस ने यहां से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 150 पीस बैरल, एक लेथ मशीन के साथ हथियार बनाने वाले कई उपकरण बरामद किए गए थे.वर्ष 2023 में पहले कोलकाता और बिहार एसटीएफ की मदद से करताहां में पकड़ी गई थी मिनी गन फैक्ट्री
पिछले वर्ष अप्रैल में बिहार एसटीएफ की विशेष टीम एवं कोलकाता एसटीएफ और वैशाली पुलिस की संयुक्त टीम ने करताहां थाना क्षेत्र के लाला नाथ बाबा चौक पर छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया था. छापेमारी के दौरान पांच आरोपितों को हथियार तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार आरोपितों में चार मुंगेर के और एक गंगाब्रिज थाना क्षेत्र का रहने वाला था. पुलिस ने वहां से भारी मात्रा में पिस्टल बनाने के सामान, लेथ मशीन, ड्रिल मशीन, मिलिंग मशीन आदि जब्त किया था.
मुंगेर से बाहर निकल कर दूसरे राज्यों और जिलों में कर रहे हथियार निर्माण
पुलिस सूत्र बताते हैं कि मुंगेर पहले से अवैध हथियार निर्माण को लेकर बदनाम रहा है. लेकिन पुलिस मुख्यालय की लगाता मानिटरिंग और विशेष टीम की छापेमारी के बाद अवैध निर्माण फैक्ट्री की संख्या पहले की अपेक्षा बहुत कम हो गई है. साथ ही पुलिस टीम लगातार उन इलाकों में दबिश देते हुए छापेमारी करती है. जिसके बाद इन हथियार निर्माण करने वाले लोग कोलकाता, झारखंड और बिहार के इलाकों में जाकर अवैध हथियार का निर्माण करने लगे हैं. सबसे ज्यादा कोलकाता में इन हथियारों का निर्माण होता है. इस तरह के मामले में आने के बाद कोलकाता एसटीएफ ने अलग से एक सेल बना दिया. जिसके बाद इस तरह के मामलों की लगातार मानिटरिंग की जाने लगी. कुछ भी लिंक मिलने पर कोलकाता पुलिस उन स्थानों पर छापेमारी करती है.कोलकाता एसटीएफ की मदद से हीं जून 2020 में कटहरा ओपी क्षेत्र में हुआ था मिनी गन फैक्ट्री भंडाफोड़
कोलकाता एसटीएफ की मदद से हीं जून 2020 में मुजफ्फरपुर पुलिस और वैशाली पुलिस की एक संयुक्त टीम ने कटहरा ओपी क्षेत्र के चपैठ में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। तत्कालीन एसपी डा. गौरव मंगला के निर्देश पर हुई उस कार्रवाई में भी मुंगेर के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था और भारी मात्रा में अर्ध निर्मित हथियार बरामद किया गया था। स्थानीय साहेब राजा के बैरिंग फैक्ट्री निर्माण की आड़ में मिनी गन फैक्ट्री चलाई जा रही थी। वहां से पुलिस ने मुंगेर के कासिम बाजार के रहने वाले मो. लड्डन, मो. ललन और मो. परवेज, जमुई के खैरा थाना क्षेत्र के रहने वाले मो. अफरोज और चपैठ के रहने वाले साहेब राजा उसके दो पुत्र सर्फे आलम और आसिफ राजा को गिरफ्तार किया गया था।डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है