23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने पीट पीटकर हत्या का लगाया आरोप

पातेपुर के हरलोचनपुर सुक्की थाना क्षेत्र के भैरोखड़ा गांव में हुई घटना

हाजीपुर. पातेपुर के हरलोचनपुर सुक्की थाना क्षेत्र के भैरोखड़ा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. इस मामले में मृतका के मायकेवालों ने ससुराल वालों पर पीट-पीट कर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने दहेज प्रताड़ना के कारण विवाहिता की हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

पांच वर्ष पहले हुई थी शादी

घटना के संबंध में बताया जाता है कि भैरोखड़ा वार्ड-चार के रहने वाले विपिन कुमार की शादी पांच वर्ष पूर्व महुआ थाना क्षेत्र के मंगुराही गांव निवासी संगीता कुमारी के साथ वर्ष 2020 में हुई थी. मायके वालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही संगीता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. दहेज में एक बुलेट मोटरसाइकिल व सोने की चेन की मांग की जाती थी. कई बार संगीता के साथ मारपीट भी की गयी. लेकिन, मायकेवालों ने मामले को समझा-बुझाकर शांत कर दिया.

मंगलवार की सुबह विवाद के बाद पीटने का आराेप

आरोप है कि मंगलवार के अहले सुबह किसी बात पर अचानक फिर से विवाद शुरू हो गया और विवाहिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. विवाहिता की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में मायकेवाले जब तक विवाहिता के ससुराल तब तक ससुराल वाले मौके से फरार होने में सफल हो गए थे. बताया जाता है कि मृतका का पति बाहर रहकर कमाता है.

परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनोें से आवश्यक पूछताछ की. बताया गया कि मृतका को एक तीन साल की बेटी भी है, जिसे मृतका की सास अपने साथ लेते गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

विवाहिता का संदिग्ध परिस्थित में मौत हुई है. मृतका का पति बाहर रहता है और घर में 50-55 वर्ष के सास-ससुर रहते हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

एसआई लोकेश कुमार, थानाध्यक्ष, हरिलोचनपुर सुक्की

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel