22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. घर से बरामद हुआ विवाहिता का शव, ससुरालवाले फरार, हत्या का आरोप

मृतका की पहचान पंचदमियां गांव निवासी सोनू कुमार की पत्नी व करताहां थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी महेश राय की पुत्री रानी कुमारी के रूप में की गयी

लालगंज नगर. लालगंज थाना क्षेत्र के पंचदमियां गांव में गुरुवार की सुबह 20 वर्षीय एक नव विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थिति में घर से बरामद किया गया. शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों जुट गये. मृतका की पहचान पंचदमियां गांव निवासी सोनू कुमार की पत्नी व करताहां थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी महेश राय की पुत्री रानी कुमारी के रूप में की गयी. मृतका के मायकेवालों ने ससुरालवालों पर दहेज की खातिर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत से करीब तीन घंटे बाद आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम खाली कराया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. वहीं शव बरामद होने के बाद से मृतका के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार है.

पैसे व सामान नहीं लाने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप

घटना के संबंध में मृतका के पिता ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस को दिये गये आवेदन में बताया कि बीते दो दिसंबर 2022 को अपनी पुत्री की शादी पंचदमिया गांव के लोहा राय के पुत्र सोनू कुमार के साथ की थी. शादी के वक्त सामर्थ्य के अनुसार उपहार भी दिया था. दोनों खुशी खुशहाल रहने के दौरान एक पुत्री जन्म ली, जो अभी एक वर्ष की है. आरोप लगाया है कि इसी बीच उसकी सास चांदनी देवी, देवर सन्नी कुमार, चचेरा ससुर बली राय, चचेरा देवर राहुल कुमार ने दामाद सोनू कुमार को सिखाकर सोना का चेन, रंगीन टेलीविजन, दीवान पलंग, कूलर फ्रीज एवं नकदी एक लाख रुपये मायके से मांग कर लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे. रुपये व अन्य सामान नहीं लाने पर जान से मारने की धमकी देते रहते थे.

एक सप्ताह पहले जहर देने का आरोप

सास, पति और देवर ने एक सप्ताह पूर्व जहर पिला दिया था. तबियत बिगड़ने पर उसे डॉ के यहां इलाज कराया गया. जानकारी मिलने पर ससुराल से अपने घर ले गये. कुछ दिनों बाद दामाद घर पहुंचकर विदा कराकर अपने साथ पंचदमिया लेकर चला आया. एक साल की मेरी नतिनी मेरे घर पर करताहां में ही थी. गुरुवार की सुबह वह खूब रोने लगी तो उसे पहुंचाने पंचदमियां पहुंचे. जहां देखा कि रानी पलंग पर पड़ी हुई है, आवाज देने के बाद भी कोई सुगबुगाहट नहीं हो रही है. उसके चेहरे और शरीर, गर्दन पर मारपीट और जला देने का भी निशान पाया गया. आरोप लगाया है कि मेरे चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बताया कि आपकी बेटी को सास, देवर, चचेरा ससुर और चचेरा देवर ने मारपीट कर हत्या कर दिया है. शव को गायब कर देने की फिराक में लगा हुआ है. घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है. मृतका के पिता की ओर से आवेदन दिया गया है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. संतोष कुमार, थानाध्यक्ष, लालगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel