23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. हाइटेंशन तार की चपेट में आने राज मिस्त्री की मौत

मृतक विजय राय बिदुपुर थाना क्षेत्र के कुतबपुर गांव निवासी देवनंद राय का पुत्र था.

हाजीपुर. बिदपुर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव में शनिवार की दोपहर हाइ टेंशन तार की चपेट में आने से एक राज मिस्त्री गंभीर रूप से झुलस गया. उसे इलाज के लिए बिदुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक विजय राय बिदुपुर थाना क्षेत्र के कुतबपुर गांव निवासी देवनंद राय का पुत्र था.

इस संबंध में मृतक के भतीजे रमेश कुमार ने बताया कि उसके चाचा गांव में ही काम करने गये थे. छत की रेलिंग का काम कर रहे थे. इसी दौरान छत के ऊपर से गुजर रहे 11 हजार हाइटेंशन तार की चपेट में आने से वे झुलस गये. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी और घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए बिदुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची बिदुपुर थाने की पुलिस मृतक के परिजनों ने पूछताछ के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. जहां सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.

तार हटाने के लिए कई बार की गयी थी शिकायत

हाई टेंशन तार की चपेट में आने हुई राज मिस्त्री की मौत के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि घर के ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार हटाने के लिए कई बार बिजली विभाग को कहा गया था. मगर बिजली विभाग ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. अगर बिजली विभाग छत के ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन को हटा देता तो यह घटना नहीं होती.

मौत की सूचना मिलते ही मचा कोहराम

इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी अपने पति का शव देख चीत्कार मारकर रोने की आवाज सुन आसपास जुटे लोगों की आंखें भी नम हो गयी थी. मृतक के परिजनों ने बताया कि विजय ही अपने घर का एक मात्र सहारा था. वह अपने पीछे अपने चार मासूम छोटे -छोटे बच्चे और पत्नी को छोड़ कर चला गया. उसके जाने के बाद उसके परिवार को देखने वाला कोई नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel