हाजीपुर
. वैशाली थाना क्षेत्र के दुमदुमा नारायणपुर गांव के समीप शुक्रवार को ट्रक से कुचलकर बाइक सवार एक राजमिस्त्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. मृतक की पहचान वैशाली थाना क्षेत्र के दुमदुमा नारायणपुर गांव के निवासी उपेंद्र सिंह के पुत्र 30 वर्षीय सुशील कुमार के रूप की गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सगे संबंधी व ग्रामीण परिजन को संभालने में जुटे है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया है.घर से मजदूरी करने के लिए निकला था सुशील
घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि सुशील राजमिस्त्री का काम करता था. रोज की तरह सुबह अपनी बाइक से मजदूरी करने के लिए निकला था. उसी दौरान घर से कुछ दूरी पर एक ट्रक की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इधर घटना के बाद जबतक लोग जुटते वाहन चालक मौके से फरार हो गया. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना वैशाली थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची वैशाली थाने की पुलिस मामले की छानबीन के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.
सड़क हादसे में राजमिस्त्री की मौत की खबर मृतक के घर मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. जैसे ही मृतक का शव उसके घर पहुंचा मृतक की पत्नी अपने पति का शव देख चीत्कार मार कर रोने लगी. रोने की आवाज सुनकर पहुंचे आसपास के अन्य लोगों की आंखें भी नम हो गयी. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक राजमिस्त्री का काम कर अपने परिवार का भरण- पोषण करात था. वह अपने पीछे अपनी पत्नी और एक मासूम बेटी को छोड़ कर चला गया. उसके जाने के बाद उसके परिवार को देखने वाला कोई नहीं है.क्या कहते हैं पदाधिकारी
थाना क्षेत्र के दुमदुमा नारायणपुर गांव के समीप एक ट्रक की ठोकर से एक युवक की मौत हो गयी है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
रविंद्र पाल,
थानाध्यक्ष, वैशाली
.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है