हाजीपुर. वैशाली जिला फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में गुरुवार को हाजीपुर प्रखंड के विशुनपुर बालाधारी में एक अति आवश्यक बैठक हुई. उक्त बैठक के माध्यम से बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के महामंत्री गौरव लाभ के आह्वान पर 22 जून रविवार के दिन सभी डीलरों को उपस्थित होने की अपील की गयी. रविवार को हाजीपुर-लालगंज रोड में मदारपुर स्थित फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पूरे बिहार प्रदेश के जिला, अनुमंडल एवं प्रखंडों के डीलरों को भाग लेने के लिये आमंत्रित किया गया है. एसोसिएशन द्वारा सभी डीलरों को इस महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने के लिए आग्रह किया गया. डीलरों के सभी समस्या के बारे में बिहार प्रदेश के कोने-कोने से आये हुए पदाधिकारी विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए सुलभ रास्ता का दिशा निर्देश दिया. बैठक में काशी प्रसाद सिंह, रामा शंकर प्रसाद सिंह, श्रीकृष्ण कुमार, विमल सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह, कमल प्रसाद राय, जगेश्वर प्रसाद सिंह, रंजीत कुमार, राहुल कुमार, चंदन कुमार के साथ-साथ अनेक डीलर उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है