सहदेई बुजुर्ग. सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र के बाजितपुर चकस्तुरी के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत मंगलवार की रात सारण के सोनपुर में ऑटो पलटने से हो गयी. इस हादसे में तीन लोग भी घायल हो गये, जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को शव घर आते ही परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक गौरीशंकर पंडित अपने समाज के सरदार थे, मंगलवार को सोनपुर के सबलपुर में आयोजित चौरासी भोज खाने के लिए गांव के हुलास पंडित और दो अन्य व्यक्तियों के साथ ऑटो से गये थे. भोज खाकर लौटने के दौरान सोनपुर थाना के पास ऑटो पलट गया, जिसके नीचे वे दब गये. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन रात को ही घटनास्थल पर पहुंच गये, जहां उन्हें बताया गया कि शव एवं घायलों को सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया, जबकि घायलों का इलाज जारी है़
चार दिन पहले बेटा सड़क हादसे में हुआ था घायल
मृतक गौरी पंडित के दो पुत्र थे, जिसमें एक पुत्र विजय पंडित की मौत पांच वर्ष पूर्व को गई थी. वहीं, दूसरा पुत्र दिलीप पंडित चार दिन पहले पटना से मजदूरी कर घर लौट रहा था. उसी दौरान पटना के जीरोमाइल के पास हुए सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. उसका भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतक गौरीशंकर पंडित-मेहनत मजदूरी कर घर परिवार चलाते थे, उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. घटना को लेकर पत्नी मरनी देवी समेत अन्य का रो रो कर हाल बेहाल बना हुआ है. घटना पर उप मुखिया अजय पंडित, जिला पार्षद उपेंद्र राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष रविन राय, मदन राय, विजय राय, पूर्व प्रमुख रेणु देवी, पूर्व मुखिया पिंकी देवी के अलावा अन्य ने दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजे देने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है