देसरी. देसरी थाना क्षेत्र के भीखनपुरा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या नौ तैयबपुर बिंद टोला में मंगलवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान रामनाथ महतो के 50 वर्षीय पुत्र जालिम महतो के रूप में हुई है. वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. सुबह शौच के लिए घर से निकले जालिम महतो का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर गये. डूबने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने देसरी थाना को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया. मृतक पांच भाइयों में मंझला था और उसकी एक विवाहित पुत्री है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया अखिलेश रजक, पैक्स अध्यक्ष रॉबिन राय, श्रवण महतो, महेश कुमार, इंदल कुमार और दीपक कुमार मृतक के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है