हाजीपुर. सदर थाना के मदारपुर चौक के समीप से सोमवार की रात पुलिस ने एक बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. आरोपित के पास से एक देशी कट्टा और एक गोली बरामद की गई है. आरोपित की पहचान सदर थाना क्षेत्र के मौजपुर गांव निवासी देवेंद्र पासवान के पुत्र सुकेश कुमार के रूप में की गयी. इस संबंध में एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि अपराध नियंत्रण व शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए जिले के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत सदर थाना क्षेत्र में चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान एक बाइक पर दो युवक आते दिखे. पुलिस ने इन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार भागने लगे. शक होते ही पुलिस ने उनका पीछा किया. इस दौरान एक बाइक सवार युवक भागने में सफल रहा, लेकिन दूसरे को पुलिस ने दबोच लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से कट्टा व एक गोली बरामद किया गया. पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले आयी. आरोपित के दूसरे साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है