23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. बीस सूत्री कार्यालय का विधायक ने किया उद्घाटन

मौके पर विधायक ने कहा कि कार्यालय आम जनता और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच एक मजबूत सेतु के रूप में कार्य करेगा

गोरौल.

प्रखंड परिसर में बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल ने फीता काटकर किया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि कार्यालय आम जनता और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच एक मजबूत सेतु के रूप में कार्य करेगा. बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष और सभी सदस्य से अपील करते हुए इन्होंने कहा कि जनसेवा के कार्यों को गंभीरता से लेते हुए पूरी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है. राज्य सरकार द्वारा बीस सूत्री कार्यालय के लिए आवश्यक राशि की व्यवस्था की गई है ताकि कार्यों के संचालन में किसी प्रकार की बाधा न आए.

कार्यालय उद्घाटन समारोह में प्रखंड अध्यक्ष एवं बीस सूत्री अध्यक्ष उमेश प्रसाद सिंह उर्फ भगवान सिंह ने अतिथियों को अंगवस्त्र एवं बुके देकर स्वागत किया. कार्यालय उद्घाटन बाद अधिकारियों एवं सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई. इस अवसर पर जदयू जिला अध्यक्ष सुभाष चन्द्र सिंह, बीस सूत्री उपाअध्यक्ष संजीव चौरसिया, नगर पार्षद उपाध्यक्ष धनमंती देवी, अजीत कुमार पांडेय, रमेश चंद्र गुप्ता, विनोद गिरी, अशोक सिंह, त्रिविक्रम प्रसाद सिंह, सोनू कुमार, सतीश कुमार, अनिल कुमार सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel