हाजीपुर. हाजीपुर विधायक ने रविवार को सदर प्रखंड के कई गांवों में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया तथा एक स्पोर्ट कोर्ट का उद्घाटन किया. बलवा कोआरी में 67.81 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण, दयालपुर में 38.60 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया़ वहीं, 9.21 लाख रुपये की लागत से बने स्पोर्ट कोर्ट का उद्घाटन किया. विधायक अवधेश सिंह ने आज हाजीपुर प्रखंड के बलवा कोआरी में मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत पोल्ट्री फार्म से तानों सिंह के घर तक, परमा सिंह के घर से होते हुए कृष्णा सिंह के घर तक सड़क निर्माण कार्य तथा दयालपुर पंचायत में दयालपुर हाई स्कूल, राजापाकड़ से बिदुपुर जाने वाली सड़क में रविंद्र सिंह के घर तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. राजकीय उच्च विद्यालय में बच्चों के खेलकूद के लिए नवनिर्मित स्पोर्ट कोर्ट का उद्घाटन किया. विधायक ने कहा कि कोर्ट क्षेत्र के बच्चों के लिए खेल और शारीरिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस दौरान हाजीपुर प्रखंड उपप्रमुख नंद किशोर सिंह, मंडल अध्यक्ष सितेश रंजन, मुकुल तिवारी, कृष्णा सिंह, राम नरेश सिंह, मंडल अध्यक्ष रंजीत यादव, कुमार प्रभाकर, प्रिंस यादव आदि लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है