24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर-घर जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित, तय समय सीमा में हर हाल में कर लें मतदाता पर्ची

लोकसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर सीईओ ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में चुनाव की तैयारी की समीक्षा की. सीईओ की समीक्षा बैठक के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने समीक्षा बैठक की.

हाजीपुर. लोकसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर सीईओ ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में चुनाव की तैयारी की समीक्षा की. सीईओ की समीक्षा बैठक के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने समीक्षा बैठक की. सभी सेक्टर पदाधिकारी को प्रखंड में एआरओ, इआरओ, बीएलओ तथा चार-पांच कर्मी के साथ बैठक कर कार्य योजना बनाने तथा उसके अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया गया. मतदाता पर्ची वितरण का कार्य पातेपुर ससमय निश्चित रूप से हो जाए, इसके लिए सख्त निर्देश दिया गया. सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए टेंट, पेयजल एवं दवा रखवाने तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदान से दो दिन पूर्व हर घर पर जाकर लोगों से मतदान के लिए अपील करने का निर्देश दिया गया. जीविका दीदी, पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, चौकीदार, टोला सेवक, तालिमी मरकज, किसान सलाहकार, पंचायत रोजगार सेवक, आशा दीदी, जन वितरण प्रणाली के दुकानदार तथा अन्य कर्मियों की टोली बनाकर उनको जिम्मेदारी देने को कहा गया. पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि मतदान वाले दिन विधि व्यवस्था को स्मूथ रखेंगे. क्यूआरटी की टीमें मोटरसाइकिल से भ्रमण करेगी. मतदान केंद्र पर लगा कैमरा बाहर की तरफ से आने वाले लोगों का रिकॉर्डिंग करेंगे, ताकि मतदान की गोपनीयता भंग न हो. बैठक में डीडीसी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, डीपीआरओ सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel