24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिदुपुर में बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए सांसद ने मंत्री को लिखा पत्र

बिजली की नियमित आपूर्ति नहीं होने के कारण किसानों की फसल, विद्यार्थियों की पढ़ाई, छोटे व्यापारियों की आर्थिक गतिविधियां और स्वास्थ्य सेवाएं के साथ पानी की सप्लाई पर बुरा असर पड़ रहा हैं.

बिदुपुर. बिदुपुर प्रखंड में बिजली की मिचौली से लोग काफी परेशान है. बिजली की नियमित आपूर्ति नहीं होने के कारण किसानों की फसल, विद्यार्थियों की पढ़ाई, छोटे व्यापारियों की आर्थिक गतिविधियां और स्वास्थ्य सेवाएं के साथ पानी की सप्लाई पर बुरा असर पड़ रहा हैं. इस समस्या को लेकर पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव को एक पत्र लिख यहां की समस्या से अवगत कराते हुए स्थाई समाधान की मांग की है. उन्होंने मंत्री को भेजे गये पत्र में समस्या के स्थायी समाधान के लिए स्वतंत्र पावर स्टेशन बनाकर 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था करने, स्थानीय स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने, कर्मचारियों को जवाबदेह बनाने, जर्जर तार और पोल को बदलने अधिक क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगाने आदि की मांग है. ताकि क्षेत्र के लोगों की समस्या को दूर किया जा सके. मालूम हो कि बिदुपुर क्षेत्र के बिजली की समस्या का निदान नहीं होते देख डा मनीष कुमार उर्फ पिंटू यादव, पूर्व सैनिक धीरज सिंह आदि ने सांसद को ज्ञापन दिया था. जनता की सामूहिक देख सांसद ने मंत्री को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel