23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चे की हत्या के मामले में अब तक एक भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं

चकजमाल गांव निवासी रामदयाल राय का नाती व बिदुपुर थाना क्षेत्र के जुड़ावनपुर गांव निवासी कलेश्वर राय का 12 वर्षीय पुत्र दीपांशु कुमार रविवार की दोपहर घर से अचानक गायब हो गया था, सोमवार को पुलिया के पास बांस से लटकता हुआ उसका शव बरामद हुआ था

हाजीपुर. 10 साल के मासूम बच्चे की हत्या कर शव लटकाये जाने के मामले में घटना के चार दिन बाद भी पुलिस हत्या के कारणों का पता नहीं कर पायी है. पांच नामजद आरोपितों में से एक को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है. ये स्थिति तब है, जब घटनास्थल से लेकर थाना परिसर की दूरी 100 मीटर के करीब है.

मालूम हो कि थाना क्षेत्र के चकजमाल गांव निवासी रामदयाल राय का नाती व बिदुपुर थाना क्षेत्र के जुड़ावनपुर गांव निवासी कलेश्वर राय का 12 वर्षीय पुत्र दीपांशु कुमार रविवार की दोपहर घर से अचानक गायब हो गया था. सोमवार को करीब 11 बजे दिन में पुलिया के पास बांस से लटकते हुए उसका शव बरामद हुआ था. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. लेकिन, घटनास्थल से थाने की दूरी लगभग सौ मीटर होने के बाद भी पुलिस लगभग डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची थी. बाद में महनार एसडीपीओ प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से बात कर त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया था.

इस मामले में मृतक की मां के बयान पर पांच लोगों पर नामजद और पांच अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी हुई थी. पूरे मामले की जांच की कमान थानाध्यक्ष सरिता कुमारी ने स्वयं ली. लेकिन, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.

मामले में कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज पुलिस ने खंगाला है. इन फुटेज में कई संदिग्ध चीजें पुलिस को मिली हैं. इसकी मदद से भी पुलिस अनुसंधान में आगे बढ़ रही है. भूमि विवाद के साथ ही कई बिंदुंओं पर पुलिस जांच आगे बढ़ रही है. लेकिन इस हत्याकांड में पुलिस अब तक कोई परिणाम नहीं दे पायी है.

मामले में एसडीपीओ प्रवीण कुमार ने कहा कि संदिग्ध लोगों पर पुलिस नजर रखी हुए है. तकनीक के साथ ही मानवीय इनपुट के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. कुछ और संदिग्ध के भी नाम सामने आये हैं. बहुत जल्द इस मामले का उद्भेदन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel