23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. स्टार्टर जल जाने से पांच दिनों तक ठप पानी की सप्लाइ फिर से शुरू

वार्ड नौ में लगभग 300 घर हैं, जिनमें बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति के लोग निवास करते हैं

पटेढ़ी बेलसर. मिश्रौलिया अफजलपुर पंचायत के वार्ड नौ अफजलपुर गांव में बीते पांच दिनों से नल-जल योजना पूरी तरह से ठप रहने के बाद सोमवार की शाम पांच बजे के करीब से एक बार फिर पानी की आपूर्ति शुरू कर दी गयी है. मोटर पंप का स्टार्टर जल जाने के कारण जल की आपूर्ति बाधित थी, जिससे ग्रामीणों को गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा था़ जानकारी के अनुसार, वार्ड नौ में लगभग 300 घर हैं, जिनमें बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति के लोग निवास करते हैं. नल-जल योजना के संचालन से पहले अधिकतर ग्रामीण चापाकल पर निर्भर थे. लेकिन इस योजना के क्रियान्वयन के बाद लोगों ने चापाकलों का उपयोग काफी कम कर दिया था. जल आपूर्ति ठप हो जाने से ग्रामीणों को फिर से चापाकलों पर निर्भर होना पड़ रहा था. ग्रामीणों का कहना है कि कई चापाकल तो वर्षों से खराब हैं. वार्ड सदस्य मंजू देवी, पंच सदस्य चंदेश्वर पासवान, संजीव सहनी, विजय सिंह और कलश पासवान ने बताया कि नल-जल योजना की देखरेख अब लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा की जाती है. लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण छोटी-छोटी तकनीकी खराबियां भी लंबे समय तक बनी रहती हैं. अधिकारियों को कई बार फोन करने और टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पांच दिनों तक स्टार्टर बदला नहीं गया. इस संबंध में मुखिया नागेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पीएचइडी को इस संबंध में सूचना दे दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel