महुआ.
प्रखंड क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से कभी तीखी धूप के साथ उमस भरी गर्मी तो कभी आसमान में बादल के कारण ठंड गर्म का प्रभाव पड़ने से लोग विभिन्न बीमारियों की चपेट में आ रहे है. जिससे तेजी से मरीजों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है. लोगों में चेचक, जॉन्डिस, मलेरिया, मियादी तथा तेज बुखार, दस्त, सिर व बदन दर्द जैसी बीमारी तेजी से फैल रही है. सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों की कमी के कारण ही इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग निजी हॉस्पिटलों का सहारा ले रहे है. जहां इलाज कराने में गरीब और असहाय परिवारों के लोगों को आर्थिक तंगी से जूझना भी पड़ रहा है. बीते एक सप्ताह के अंदर दस्त के कारण मरीजों में तेज बुखार साथ ही अन्य गंभीर बीमारी का लक्षण पाया जा रहा है. जिससे मरीजों के साथ साथ परिजनों को भी परेशान देखा जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है