वैशाली.
प्रखंड मुख्यालय स्थित लिच्छवी सभागर में गुरुवार को प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति बीस सूत्री की बैठक में कई पदाधिकारियों के नहीं आने से बैठक को स्थगित कर दी गयी. लिच्छवी सभागार में प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई बैठक में कई घंटो तक इंतजार करने के बाद भी पदाधिकारी अनुपस्थित रहे. इस संबंध में समिति अध्यक्ष दीपक कुमार के कहा कि बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, कृषि पदाधिकारी, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने के कारण बैठक स्थगित कर दी गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है