23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. राजापाकर में बीस सूत्री की पहली बैठक से अधिकारी रहे नदारद, सदस्यों ने जताया आक्रोश

बैठक में सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन पर चर्चा की गयी, हालांकि बीडीओ समेत कई पदाधिकारी अनुपस्थित रहे

राजापाकर. राजापाकर प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (प्रखंड बीस सूत्री) की पहली बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अवधेश राय ने की एवं संचालन उपाध्यक्ष माधवी सिंह ने किया. बीस सूत्री के गठन के बाद यह पहली बैठक थी. बैठक में सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन पर चर्चा की गयी. हालांकि, बैठक में बीडीओ समेत कई पदाधिकारी अनुपस्थित रहे.

निर्धारित समय पर नहीं पहुंचे बीडीओ

बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा 11 बजे बैठक का समय निर्धारित किया गया था, ताकि वे मनोनीत सदस्यों से परिचय प्राप्त कर सकें और विभिन्न विषयों पर बात हो सके. हालांकि, निर्धारित समय पर प्रखंड विकास पदाधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं हुए. वहीं, उनके नहीं रहने पर प्रखंड के कोई अन्य पदाधिकारी भी बैठक में शामिल नहीं हुए. अधिकारियों की इस गैरमौजूदगी पर बीस सूत्री सदस्यों ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया.

बीडीओ ने कहा, चुनाव कार्य से बाहर था

इस संबंध में बीडीओ सौरभ कुमार बरनवाल ने बताया कि इस बैठक में शामिल होने के लिए किसी भी सदस्य से पूर्व में बात नहीं हुई थी. उन्होंने कहा कि वे चुनाव संबंधित कार्य को लेकर डीसीएलआर महनार की बैठक में शामिल होने के लिए गये थे. बीडीओ ने आश्वस्त किया कि बीस सूत्री की बैठक शीघ्र ही आयोजित होगी. उन्होंने बताया कि अगली बैठक की तिथि निर्धारित कर सभी सदस्यों को पत्र के माध्यम से सूचित किया जाएगा ताकि वे बैठक में शामिल हो सकें.

बैठक में ये सदस्य रहे मौजूद

बैठक में प्रखंड अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के अलावा सदस्यों में प्रेम कुमार पटेल, सुबोध कुमार सिंह, भीम कुमार, शंकर सिंह, बजरंग सिंह, अशोक कुमार, किस्मत देवी, राकेश कुमार चौरसिया, हरिशंकर कुमार, नीतीश कुमार, दुर्गेश नंदिनी, मुकेश पटेल, आलोक कुमार, मंजय कुशवाहा आदि उपस्थित थें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel