महुआ. बुधवार को महुआ बाजार में लगे भीषण सड़क जाम से आमलोगों के साथ-साथ अधिकारियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. शाम चार बजे के करीब मुजफ्फरपुर रोड में ठेला-खोमचा व ऑटो चालकों की मनमानी के कारण भारी जाम लग गया. जाम का असर गोला रोड और गांधी चौक तक पहुंच गया, जिससे गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. इसी दौरान महुआ के डीसीएलआर खुशबू पटेल अन्य पदाधिकारियों के साथ गांधी चौक पहुंचीं. वहां जाम के कारण उनकी गाड़ियां भी फंस गयीं. बाद में डीसीएलआर के गार्ड सन्नी कुमार ने गाड़ी से उतर कर यातायात को नियंत्रित किया. काफी प्रयास के बाद जाम हटाया जा सका और फिर अधिकारियों की गाड़ियां आगे बढ़ सकीं. स्थानीय लोगों ने बताया कि महुआ बाजार की सड़कों पर अक्सर ठेला दुकानदारों और ऑटो चालकों का अतिक्रमण रहता है. इससे रोजाना जाम की स्थिति बनती है. लोगों ने प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है, ताकि आम जनजीवन बाधित न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है