राघोपुर. राघोपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में पानी भरे गड्डे में डूबने से सोमवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही आसपास के लोग जुट गए. लोगों ने घटना की जानकारी मृतक के परिवार वालों को दी. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार वाले मौके पर पहुंच गए. घटना की जानकारी राघोपुर थाना को भी दी गई. घटना की सूचना मिलते ही राघोपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर गांव चले गए. मृतक फतेहपुर निवासी स्वर्गीय द्वारिका सिंह के 75 वर्षीय पुत्र कुशेश्वर सिंह थे. वह ना तो बोल सकते थे और ना ही सुन सकते थे. वह अविवाहित थे. उनका भरण पोषण उनके भाई करते थे. बताया जाता है कि सोमवार की सुबह कुशेश्वर सिंह को घर पर लोगों ने नहीं देखा तो खोजबीन शुरू कर दी. इस दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना दिया गया कि घर के निकट गड्ढे के पास बने पुलिया पर बैठे हुए दिखे थे. सूचना मिलते ही परिवार के लोग वहां खोजने के लिए पहुंचे और देखा कि वह पानी भर पानी में डूबे हुए हैं. उन्हें पानी से बाहर निकाला गया. तब तक इनकी मौत हो गई थी. घटना के बाद मृतक के परिवार वालों का रोते-रोते बुरा हाल है. इस संबंध में राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि फतेहपुर गांव में गड्ढे से भर पानी में एक व्यक्ति के डूबने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर गांव चले आए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है