हाजीपुर. महनार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिर कर बुधवार को एक वृद्ध की मौत हो गयी. घायल होने के बाद उन्हें जंदाहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां कुछ घंटे बाद ही उनकी मौत हो गयी. मृतक देवानंद पासवान सहदेई प्रखंड के सलहा गांव के रहने वाले थे. मौत की सूचना मिलते ही उनके घर पर कोहराम मच गया. देवांनद पासवान बुधवार सुबह सुबह अपनी बेटी से मिलने के लिए महनार रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने के लिए आये थे. ट्रेन पर चढ़ने के दौरान वृद्ध का पैर फिसल गया और वह प्लेटफाॅर्म पर गिर पड़े, जिससे उनके सिर पर चोट लगी और वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल वृद्ध को लोगों ने महनार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और घटना की सूचना घायल के परिजनों को दी गई. सूचना मिलते ही घायल के परिजन अस्पताल पहुंचे. वृद्ध की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख उन्हें बेहतर इलाज के लिए जंदाहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया. परिजन ने उन्हें जंदाहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. जीआरपी थानाध्यक्ष गुंजन कुमार से पूछे जाने पर इन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि महनार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से चढ़ने के दौरान एक ट्रेन से गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. मगर जब तक पुलिस पहुंचती घायल के परिजन उसे इलाज के लिए ले कर चले गए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है