23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. ट्रक की ठोकर से वृद्ध जख्मी, पटना रेफर

हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग के रजौली गांव के समीप शनिवार की सुबह ट्रक की ठोकर से एक वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गया

हाजीपुर. हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग के रजौली गांव के समीप शनिवार की सुबह ट्रक की ठोकर से एक वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. घायल की पहचान सदर थाना क्षेत्र के रजौली गांव निवासी रामबाबू राय के रूप में की गई.

मिली जानकारी के अनुसार रामबाबू सुबह बाजार से पैदल अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान सदर थाना क्षेत्र के रजौली पंप के समीप एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए. स्थानीय लोगों की मदद से भाग रहे ट्रक चालक को लोगो ने पकड़ लिया और घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

ट्रक की ठोकर से घायल हुए वृद्ध के परिजन व आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग के रजौली पंप के समीप सड़क जाम कर दिया जिसके कारण हाजीपर-महुआ मुख्य मार्ग पर छोटे व बड़े वाहनों की लंबी लाइन लग गयी थी. आक्रोशित लोगों द्वारा सड़क जाम की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गयी. आक्रोशित लोगों ने बताया कि ट्रक व हाइवा चालक इस मार्ग पर काफी तेजी से गाड़ी चलाते है. जिसके कारण आये दिन इस मार्ग पर सड़क हादसे होते है, मगर पुलिस इस ट्रक व हाइवा चालकों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती. लगभग एक घंटे के काफी मशक्कत व उचित कार्रवाई के बाद लोग शांत हुए. जिसके बाद हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर वाहनों का परिचालन शुरू हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel