महुआ. महुआ थाना क्षेत्र की सिंघाड़ा उत्तरी पंचायत में एक पखवाड़ा पूर्व अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल वृद्ध व्यक्ति की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. हालांकि परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी है. पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के अनुसार सिंघाड़ा टाड़ा गांव निवासी 70 वर्षीय रामवृक्ष राय बीते 14 मई की शाम करीब सात बजे टाड़ा चौक से चाय पीकर घर लौट रहे थे. उसी दौरान महुआ- ताजपुर मार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ठोकर मारकर भाग निकला. स्थानीय लोगों ने घायल हो इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया था. घायल वृद्ध की इलाज के दौरान गुरुवार की देर रात मौत हो गयी. शव गांव पहुंचते ही परिजनों की चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया. वृद्ध की असामयिक मौत पर पूर्व मुखिया प्रतिनिधि प्रो सरोज कुमार उर्फ लाला सिंह, पैक्स अध्यक्ष शिवनाथ सिंह, प्रयाग राय, अखिलेश कुमार, संजय सिंह मुन्ना, राजकुमार राय, गणेश राय, विकास कुमार आदि ने संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को दुख में धैर्य धारण करने की कामना की. वहीं , थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि इस प्रकार की घटना की सूचना पीड़ित परिवारों द्वारा थाना को नहीं दी गयी है. सूचना मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है